NSTI Workshop Attendant Recruitment 2020: NSTI राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान हावड़ा ने वर्क शॉप अटेंडेंट की भर्ती के लिए आवेंदन आमंत्रित किया है. जो अभ्यर्थी कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और इस पद पर भर्ती होना चाहते हैं वे अपने आवेदन फॉर्म निर्धारित प्रारूप में भरकर विज्ञापन प्रकाशित होने 21 दिनों के अन्दर भेज दें. अभ्यर्थी को यह आवेदन फॉर्म रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजना है.


रिक्तियों की कुल संख्या -08 पद  


पदों का विवरण




  • वर्क शॉप अटेंडेंट -08


महत्वपूर्ण तिथियाँ :




  • आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि शुरू: 11 जनवरी 2020

  • आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2020


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता : आवेदक को कक्षा 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही आवेदक के पास इंडस्ट्री में एक वर्ष के कार्यानुभव का नेशनल ट्रेड सर्टीफिकेट या नेशनल अप्रेंट्सशिप सर्टीफिकेट भी होना चाहिए.  


आयु सीमा: एनएसटीआई हावड़ा में वर्क शॉप अटेंडेंट के पदों पर भर्ती  के लिए आवेदन फॉर्म पहुँचने की अंतिम तिथि को आवेदक की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. सरकारी कर्मचारियों को अधिकतम आयु सीमा में 10वर्ष और एसटी/एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 15वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी.


वेतनमान : वर्कशॉप अटेंडेंट के लिए वेतनमान रु. 19,900-63,200 /- मात्र. अधिक वेतनमान विवरण के लिए आधिकारिक अधिसूचना को देखें


परीक्षा शुल्क : कृपया आधिकारिक विज्ञापन का अवलोकन करें.


चयन प्रक्रिया: इन पदों पर आवेदकों का चयन  लिखित परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के आधार पर किया जायगा.


आवेदन कैसे करें?


आवेदक को निर्धारित फ़ॉर्मेट पर अपना आवेदन फॉर्म भरकर तथा उसके साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की प्रमाणित फोटो कापी को संलग्न करके रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से इस प्रकार भेजें कि आवेदन फॉर्म निर्धारित पते पर अंतिम तिथि को या उससे पहले पहुँच जाए. बिलम्ब से पहुँचने पर आवेदन फॉर्म स्वतः निरस्त माना जायेगा.


आवेदन फॉर्म पहुँचने का पता


सेवा में,


निदेशक


कार्यालय राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान कोलकाता,


दासनगर, हावड़ा


पश्चिम बंगाल


पिन -711105


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI