NSUT Delhi Recruitment 2021: नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने पिछले दिनों नोटिफिकेशन जारी कर नॉन टीचिंग के 126 पदों पर भर्तियां प्रकाशित कर आवेदन आमंत्रित किए थे. इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई 2021 तक चलेगी. योग्य उम्मीदवार एनएसयूटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं.
जरूरी तारीखें
आवेदन की प्रक्रिया 27 जून 2021 को शुरू हुए थे. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2021 है. आवेदन शुल्क भी 31 जुलाई तक जमा किया जा सकता है. फिलहाल एनएसयूटी ने भर्ती की परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया है.
शैक्षणिक योग्यता
लोअर डिविजन क्लर्क, असिस्टेंट स्टोर कीपर और जूनियर स्टेनो के लिए उम्मीदवार इंटरमीडिएट पास होनी चाहिए और उन्हें टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए. अपर डिविजन क्लर्क, लाइब्रेरी असिस्टेंट और हेड क्लर्क के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री और टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए. इसके अलावा जूनियर मैकेनिक, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्निकल असिस्टेंट के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं जूनियर प्रोग्रामर के लिए एमसीए की डिग्री होनी चाहिए.
उम्र सीमा
लोअर डिविजन क्लर्क, जूनियर स्टेनो, अपर डिविजन क्लर्क, लाइब्रेरी असिस्टेंट, जूनियर मैकेनिक, असिस्टेंट स्टोर कीपर और टेक्निकल असिस्टेंट के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रुप बी के पदों के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹2000 आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है. इसके अलावा ग्रुप सी के पदों के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹1200 आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क ₹800 है.
कैसे करें आवेदन
एनएसयूटी के इन नॉन टीचिंग के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको एनएसयूटी की वेबसाइट http://nsut.ac.in पर जाना होगा. यहां आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः HSSC Constable Exam Date 2021: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा की तारीख का ऐलान, यहां देखें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI