NSUT Recruitment 2021: नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी (NSUT), दिल्ली ने नॉन टीचिंग के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक क्लर्क, स्टेनो और असिस्टेंट समेत कुल 126 पदों पर भर्ती होनी है. अगर आप इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके हैं, तो आप इन पदों के लिए 31 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन 126 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन यूनिवर्सिटी परीक्षा के आधार पर करेगी. 


इतने पदों पर होगी भर्ती
दरअसल जिन पदों पर भर्ती होनी है वह ग्रुप B और ग्रुप C के हैं. इनमें लोअर डिवीजन क्लर्क के 35, जूनियर स्टेनो के 10, अपर डिविजन क्लर्क के 8, लाइब्रेरी असिस्टेंट के 2, जूनियर मैकेनिक के 21, हेड क्लर्क के 7, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 3, असिस्टेंट स्टोर कीपर का 1, जूनियर प्रोग्रामर के 13 और टेक्निकल असिस्टेंट के 26 पद शामिल हैं. अगर आप यह देखना चाहते हैं कि कौन सा पद किस ग्रुप का है तो इसके लिए आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना होगा. 


भर्ती की जरूरी तारीखें 
एनएसयूटी के मुताबिक इन विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन 27 जून 2021 से शुरू हुए थे. योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई 2021 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है.   


जरूरी योग्यता और आयु सीमा 
नोटिफिकेशन के मुताबिक अलग-अलग पदों पर 12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. हालांकि कुछ पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 27 वर्ष है. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के बारे में आप विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. 


आवेदन शुल्क
ग्रुप बी के पदों के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को 2000 रुपये, एससी-एसटी और दिव्यांगों के लिए 1000 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. वहीं ग्रुप सी के पदों के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के कैंडिडेट्स को 1200 रुपये, एससी-एसटी और दिव्यांगों के लिए 800 रुपये एप्लीकेशन फीस निर्धारित की गई है. 


ये है आवेदन का तरीका 
सबसे पहले उम्मीदवारों को नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली की वेबसाइट पर https://cdn.digialm.com पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का एडवर्टाइजमेंट मिल जाएगा, जिसे पढ़ने के बाद आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इसमें आवेदन की स्टेप बाय स्टेप जानकारी मिल जाएगी.


यह भी पढ़ेंः


IAS Success Story: भाई के सपने को पूरा करने के लिए नौकरी छोड़कर आशुतोष ने शुरू की UPSC की तैयारी, लंबे संघर्ष के बाद ऐसे बने आईएएस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI