(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NTPC Recruitment 2020: एनटीपीसी में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी की निकली हैं 100 भर्तियां, पढ़ें डिटेल्स
एनटीपीसी ने इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी की भर्ती के लिए जारी किया विज्ञापन. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 06 जुलाई 2020.
NTPC Engineering Executive Trainees Recruitment 2020: नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 100 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. एनटीपीसी इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया गेट 2020 के आधार पर पूरा करेगी. ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 06 जुलाई 2020 से पूर्व अवश्य भेज दें.
रिक्तियों की कुल संख्या: 100 पद
पदों का विवरण:
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए कुल पदों की संख्या- 30 पद
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए कुल पदों की संख्या- 45 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग के लिए कुल पदों की संख्या- 25 पद
महत्वपूर्ण तिथियाँ-
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 16 जून
- ऑनलाइन आवेदन बंद होने की तिथि – 06 जुलाई
पात्रता मापदण्ड:
शैक्षिक योग्यता:
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पदों पर आवेदन के लिए –ऐसे अभ्यर्थी जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन & कण्ट्रोल / पॉवर सिस्टम & हाई वोल्टेज / पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स / पॉवर इंजीनियरिंग की डिग्री 65% अंकों से उत्तीर्ण किये हैं वे सभी अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पदों पर आवेदन के लिए –ऐसे अभ्यर्थी जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / प्रोडक्शन / इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग / प्रोडक्शन & इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग / थर्मल / मैकेनिकल & ऑटोमेशन / पॉवर इंजीनियरिंग की डिग्री 65% अंकों से उत्तीर्ण किये हैं वे सभी अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं.
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग के पदों पर आवेदन के लिए –ऐसे अभ्यर्थी जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स & इंस्ट्रूमेंटेशन / इंस्ट्रूमेंटेशन & कण्ट्रोल / इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन & कण्ट्रोल की डिग्री 65% अंकों से उत्तीर्ण किये हैं वे सभी अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं.
नोट: सम्बंधित ट्रेड में फाइनल ईयर / सेमेस्टर के अभ्यर्थी भी आवेदन के पात्र हैं.
आयु सीमा: ऐसे अभ्यर्थी जिनकी अधिकतम आयु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक 27 वर्ष हो वे अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं.
आवेदन शुल्क: जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 150/- रुपये निर्धारित है जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / एक्सएसएम वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क देय नहीं है.
चयन प्रक्रिया: पात्र अभ्यर्थियों का चयन गेट 2020 की परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.
महत्वपूर्ण पूर्ण लिंक्स: अभ्यर्थी आवेदन से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए एनटीपीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर सर्च करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI