NTPC Recruitment 2023: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की थी जिसके अनुसार संस्थान में ट्रेनी के पद पर भर्ती की जानी है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट careers.ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट अब नजदीक आ चुकी है उम्मीदवार इस अभियान के लिए 15 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं. अभियान के लिए अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अप्लाई कर सकते हैं.  


नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए डिप्लोमा ट्रेनी व आर्टिसन ट्रेनी के कुल 50 पद भरे जाएंगे. इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से पद के अनुसार 10वीं/ 12वीं/ आईटीआई/ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास होना चाहिए.


NTPC Recruitment 2023: उम्र सीमा


अधिसूचना के अनुसार इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 38 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.


NTPC Recruitment 2023: ऐसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


NTPC Recruitment 2023: इतनी मिलेगी सैलरी


इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21,500 रुपये से लेकर 24,000 रुपये प्रतिमाह तक की सैलरी प्रदान की जाएगी.


NTPC Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर Notice Board सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपना पंजीकरण कर लें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 8: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- ICG Recruitment 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड में होने जा रही कई पद पर भर्तियां, जल्द कर सकेंगे अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI