NTPC Recruitment 2022: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी लिमिटेड के आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मई 2022 है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 15 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. 


वैकेंसी डिटेल्स 
एग्जीक्यूटिव (सोलर पीवी): 5 पद
एग्जीक्यूटिव (डेटा एनालिस्ट): 1 पद
एग्जीक्यूटिव (एलए/आर एंड आर): 9 पद


शैक्षणिक योग्यता 
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 60% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीई/बीटेक होना चाहिए. मास्टर डिग्री की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को प्रथामिकता दी जाएगी. 


जानें सैलरी डिटेल्स 
एनटीपीसी भर्ती 2022 के तहत एग्जीक्यूटिव पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अच्छा वेतन दिया जाएगा. इसके अनुसार, एग्जीक्यूटिव (सोलर पीवी) और एग्जीक्यूटिव (डेटा एनालिस्ट) पदों के लिए उम्मीदवारों को प्रति माह 1,00,000 और एग्जीक्यूटिव (एलए/आर एंड आर) पदों के लिए 90,000 प्रति माह वेतन दिया जाएगा है.


आवेदन शुल्क
सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / एक्सएसएम श्रेणी के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में किया जाना चाहिए। एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा.


ऐसे करें आवेदन
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकार‍िक वेबसाइट http://www.ntpc.co.in पर जाएं.
चरण 2: इसके बाद करियर पेज पर उम्मीदवार क्लिक करें.
चरण 3: यहां पर उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें.
चरण 4: फिर अपने डॉक्‍यूमेंट्स को उम्मीदवार अपलोड करें.
चरण 5: आखिर में उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.


AIIMS Recruitment 2022: एम्स में निकली 135 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक


UP Police PET Admit Card 2021: पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड, इस दिन होगी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI