NTPC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ने (NTPC) इंजीनियरिंग एक्जीक्यूटिव ट्रेनी (EET) के पद पर वैकेंसी निकाली है. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 28 अक्टूबर से शुरू होगी.
आवदेन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2022 है. इन पद पर उम्मीदवारों का चयन गेट परीक्षा GATE 2022 के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
जानें महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 28 अक्टूबर
- आवेदन करने की अंतिम तिथि- 11 नवंबर
जानें वैकेंसी डिटेल्स
- कुल पदों की संख्या- 864
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर - 280
- मेकेनिकल इंजीनियर - 360
- इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर - 164
- सिविल इंजीनियर - 30
- माइनिंग इंजीनियर - 30
जानें आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिेए आवेदन शुल्क 300 रुपये है, हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग श्रेणियों के उम्मीदवारों व सभी कटेगरी की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है.
जानें शैक्षणिक योग्यता
जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषयों में मान्यता संस्थान या विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पूरी डिटेल्स जरूर चेक करें उसके बाद आवेदन करें ताकि आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.
जानें आयु सीमा
इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए.
यहां देखें सैलरी डिटेल्स
इन पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह सैलरी के रूप में 40,000 से 1,40,000 रुपये तक वेतन का भुगतान किया जाएगा.
जानें कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं.
- अब उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए जॉब्स सेक्शन पर क्लिक करें.
- फिर उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
- अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- इसके बाद फॉर्म सबमिट करें.
- आखिरी में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI