नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) ने गेट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) 2021 स्कोर के माध्यम से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत कुल 280 पदों पर भर्ती की जाएंगी. गौरतलब है कि NTPC की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को गेट परीक्षा क्वालिफाई करनी अनिवार्य है.
जो उम्मीदावर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 21 मई 2021 से शुरू होगी. ध्यान दें कि अप्लाई करने की अंतिम तिथि 10 जून 2021 है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि या उससे पहले अपना एप्लिकेशन फॉर्म सही प्रकार से भरकर जमा कर दें.
इन विभागों के लिए निकली है वैकेंसी
वहीं एनटीपीसी द्वारा जारी की अधिसूचना के मुताबिक ये वैकेंसी इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन के विभागों में की जाएगी. चयनित उम्मीदवार को 40 हजार से 1 लाख 40 हजार तक का वेतन दिया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथि
NTPC में ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू – 21 मई 2021
NTPC में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 10 जून 2021
एनटीपीसी गेट 2021 आयु सीमा- 27 वर्ष
कैसे करें आवेदन
एनटीपीसी की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक आवेदन करने के इच्छुक और एलिजिबल कैंडिडेट्स 21 मई से 10 जून तक www.ntpccareer.netपर अपने एडमिट कार्ड पर अंकित गेट 2021 रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ एनटीपीसी ईटीटी 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
सेलेक्शन प्रोसेस
बता दें कि उम्मीदवारों को गेट स्कोर 2021 के आधार पर ग्रुप डिस्कन या जीडी और इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. सलाह दी जाती है कि कैंडिडेट्स ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें.
ये भी पढ़ें
PSEB 8th 10th Result 2021: पंजाब बोर्ड 10वीं और 8वीं क्लास रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI