Jobs 2023: एनालिस्ट के पद पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट फटाफट करें अप्लाई, लाखों में मिलेगी सैलरी
NTRO Jobs 2023: एनटीआरओ ने एनालिस्ट के पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 31 तक आवेदन कर सकते हैं.
![Jobs 2023: एनालिस्ट के पद पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट फटाफट करें अप्लाई, लाखों में मिलेगी सैलरी NTRO Recruitment 2023 apply for various posts at ntro.gov.in Salary 142400 Jobs 2023: एनालिस्ट के पद पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट फटाफट करें अप्लाई, लाखों में मिलेगी सैलरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/cd11feba9e561de0cd25ad80abc5f82a1681381826926349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NTRO Recruitment 2023: राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार एनटीआरओ में 35 पद पर भर्ती की जाएगी. इन पद पर आवेदन करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट ntro.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मई तय की गई है.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से एनटीआरओ में एनालिस्ट के 35 पद को भरा जाएगा. इन पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.
NTRO Recruitment 2023: उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.
NTRO Recruitment 2023: कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में 44900 रुपये से लेकर 142400 रुपये के बीच तक का वेतन दिया जाएगा.
NTRO Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
NTRO Recruitment 2023: कैसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
NTRO Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें और फिर फॉर्म को भर लें. इसके बाद उम्मीदवार भरे हुए फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ निदेशक (स्थापना), राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन, ब्लॉक-III, पुराना जेएनयू कैंपस, नई दिल्ली -110067 के पते पर भेज दें.
NTRO Recruitment 2023: ये हैं जरूरी तारीखें
- भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की शुरुआत तारीख: 05 अप्रैल 2023
- भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख: 31 मई 2023
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: इस राज्य में होमगार्ड के बंपर पद पर निकली वैकेंसी, जानिए कब से कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)