कोच्ची, केरला: नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडवांस्ड लीगल स्टडीज अथवा एनयूएएलएस ने असिस्टेंट प्रोफेसर और असोसिएट प्रोफेसर के पद पर वैकेंसी निकाली हैं. बताये गये फारमेट में अंतिम तिथि आने के पहले आवेदन कर दें. आवेदन करने की अंतिम तिथि है 23 जनवरी2020. आवेदकों की जानकारी के लिये बता दें कि एनयूएएलएस ने कुल दो ही वैकेंसी निकाली हैं. एक असिस्टेंट प्रोफेसर की और एक असोसिएट प्रोफेसर की.


शैक्षिक योग्यता –


असोसिएट प्रोफेसर  (एपी) - इस पद के लिये अप्लाई करने के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में पीएचडी कि डिग्री हो. इसके साथ ही आवश्यक है की उम्मीदवार ने लॉ में कम से कम  50 परसेंट नंबरों के साथ मास्टर डिग्री ली हो. जहां तक बात आयु सीमा की है तो कैंडिडेट की उम्र 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.


असिस्टेंट प्रोफेसर (एपी)  - इस पद के लिये अप्लाई करने के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में कम से कम 55 परसेंट नंबरों के साथ मास्टर डिग्री हो. अगर आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.


कैसे करें आवेदन


नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडवांस्ड लीगल स्टडीज अथवा एनयूएएलएस में आवेदन करने के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अप्लीकेशन फार्म डाउनलोड कर ले और बेहद जरूरी है कि अप्लीकेशन बताये गये फारमेट में ही भरे. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट का पता है www.nuals.ac.in . पूरी तरह से भरे हुए अप्लीकेशन जिनके की आठ सेट होने चाहिए, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के नाम पोस्ट कर दीजिए. याद रहे कि अप्लीकेशन के साथ रजिस्ट्रेशन फीस, सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स भी अटैच हों. जैसे वे डाक्यूमेंट्स जो आपकी उम्र, शिक्षा, कम्यूनिटी, अनुभव आदि का प्रमाण देते हों, उन्हें लगाना भी न भूलें. यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि अप्लीकेशन के ही आठ सेट नहीं होंगे बल्कि साथ में जो भी कागज लगेंगे उनके भी आठ सेट ही होने चाहिए. नीचे दिए पते पर अप्लीकेशन भेजना है.


To,


The Registrar,


The National University of Advanced Legal Studies, NUALS Campus, HMTPO, Kalamassery, Kochi 683503. 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI