Nuclear Fuel Complex Recruitment 2020: परमाणु ईंधन परिसर कोटा और तूतीकोरन ने अपने यहाँ वृत्तिकाग्राही प्रशिक्षु श्रेणी-2, यूडीसी और काम सहायक /हॉस्पिटल काम सहायक ‘अ’ के पदों पर ऑन लाइन विज्ञप्ति जारी की है. आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 10 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


कुल पदों की संख्या : 273 पद


पदों का विवरण: पदों का विवरण निम्न है.


1.-वृतिकाग्राही प्रशिक्षु श्रेणी-1 के 45 पद


2.-वृत्तिकाग्राही प्रशिक्षु श्रेणी-2  के 190 पद


3.-यूडीसी के 12 पद


4.-काम सहायक /हॉस्पिटल काम सहायक ‘अ’ के 20 पद


शैक्षिक योग्यता :


1.-वृत्तिकाग्राही प्रशिक्षु श्रेणी-1 के लिएइंजीनियरिंग में डिप्लोमा/बीएससी (सम्बंधित डिसिप्लिन में)


2.-वृत्तिकाग्राही प्रशिक्षु श्रेणी-2 के लिए - एसएससी /एचएससी


3.- यूडीसी के लिएस्नातक


4.- काम सहायक /हॉस्पिटल काम सहायकके लिए -10 वीं पास


आयु सीमा : आयु की गणना 10-01-2020 से की जाएगी. अलग-अलग पद एवं अलग-अलग जाति वर्ग के लिए आयु सीमा अलग-अलग है –




  1. वृत्तिकाग्राही प्रशिक्षु श्रेणी-1 के लिए


a .अनारक्षित केलिए 18 से 24 वर्ष


b.ओ बी सी के लिए -18 से 27 वर्ष


c .एससी /एसटी के लिए -18 से 29 वर्ष


2.- वृत्तिकाग्राही प्रशिक्षु श्रेणी-2 में


a.-अनारक्षित 18 से 22 वर्ष


b.-ओबीसी -18 से 25 वर्ष


c.-एससी /एसटी- 18 से 27 वर्ष


3- यू डी सी +काम सहायक के लिए   


a.अनारक्षित -18 से 27 वर्ष


b.ओबीसी -18 से 30 वर्ष


c.एससी /एसटी -18 से 32 वर्ष


आवेदन शुल्क :


a-एससी /एसटी /एक्स सर्विस मैन /महिला  /पीडब्ल्यूडी के लिए –कोई शुल्क नहीं


b-शेष जाति वर्ग के लिए - वृत्तिकाग्राही प्रशिक्षु श्रेणी. में 150 रुपए तथा अन्य सभी पदों के लिए 100 रुपए.


नोटआवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा किया जाएगा.


महत्वपूर्ण तिथियाँ




  • आवेदन शुरू होने की तिथि -21-12-2019

  • आवेदन की अंतिम तिथि -10-01-2020


चयन प्रक्रिया : आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें.


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 


ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें  


आधिकारिक अधिसूचना


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI