NVS Jobs 2024: नवोदय विद्यालय में निकली बंपर पदों पर वैकेंसी, इस तरह कर सकते हैं अप्लाई
NVS 2024: नवोदय विद्यालय समिति ने गैर शिक्षण के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिन्हें नवोदय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरा जा सकता है
NVS Jobs 2024: नवोदय विद्यालय में नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नवोदय विद्यालय समिति ने गैर शिक्षण पदों के लिए 30 अप्रैल तक इंटरेस्टेड कैंडिडेट से आवेदन मांगे हैं. आवेदन पत्र को नवोदय विद्यालय समिति की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरा जा सकता है.
NVS Jobs 2024: भरे जाएंगे ये पद
- महिला स्टाफ नर्स- 121 पद
- सहायक अनुभाग अधिकारी- 05 पद
- ऑडिट असिस्टेंट- 12 पद
- कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी- 4 पद
- कानूनी सहायक- 1 पद
- स्टेनोग्राफर- 23 पद
- कंप्यूटर ऑपरेटर- 2 पद
- कैटरिंग सुपरवाइजर- 78 पद
- जूनियर सचिवालय सहायक- 381 पद
- लैब असिस्टेंट- 161 पद
- इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर- 128 पद
- मेस हेल्पर- 442 पद
NVS Jobs 2024: ऐसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का सलेक्शन प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर होगा, इसके बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और फिर अंत में कौशल परीक्षण के द्वारा उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. हालांकि अलग अलग पदों के लिए चयन प्रक्रिया अलग अलग हो सकती है जिसे नवोदय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकेगा.
NVS Jobs 2024: आवेदन शुल्क
महिला स्टाफ नर्स पदों के लिए अप्लाई करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों के अलावा बाकी सभी के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये होगा, वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये होगा. इसके अलावा अन्य पदों के लिए एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को छोड़ कर बाकी सभी के लिए 1000 रुपये का आवेदन शुल्क है, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये शुल्क रखा गया है.
NVS Jobs 2024: ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले नवोदय विद्यालय के अधिकारिक भर्ति पॉर्टल 'exams.nta.ac.in/NVS' या 'nvs.ntaonline.in' पर जाकर होम पेज पर क्लिक करें, इसके बाद रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को नए टैब में पूरा करें. इसके बाद आपका क्रेडेंशियल्स जनरेट होगा जिसका उपयोग करके आप लॉग इन कर पाएंगे. अब लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें और पेमेंट के लिए आगे बढ़ें. भुगतान हो जाने के बाद फॉर्म की एक प्रति की प्रिंट निकलवा कर अपने पास रखें. आपका आवेदन पूरा हो चुका है.
यह भी पढ़ें: CUET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का लास्ट चांस, फॉलो करें ये स्टेप्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI