NVS Recruitment 2020: नवोदय विद्यालय में 96 पदों की है वैकेंसी, अप्लाई करने के लिए कुछ ही दिने बचे हैं शेष, पढ़ें डिटेल्स
NVS Recruitment 2020: नवोदय विद्यालय में 96 पदों को भरने के लिए निकली है वैकेंसी. आवेदन फॉर्म अप्लाई करने के लिए अब कुछ ही दिन बाकी बचे हैं. आइये जानें डिटेल्स
NVS PET Staff Nurse Recruitment 2020: नवोदय विद्यालय समिति ने संगीत शिक्षक, कला शिक्षक, पीईटी {महिला/पुरुष}, स्टाफ नर्स और लाइब्रेरियन समेत विभिन्न पदों की 96 रिक्तियों के लिए ऑनलइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्तियां महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा प्रान्तों के लिए है. जो कैंडिडेट्स इन प्रान्तों में स्थित नवोदय विद्यालयों में नौकरी करना चाहते हैं और अभी तक अप्लाई नहीं किये हैं. वे अभ्यर्थी इन पदों पर ऑफ़लाइन अप्लाई 31 अक्टूबर 2020 तक कर सकते हैं. आपको बतादें कि इसके पहले इसके लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2020 रखी गई थी परन्तु इसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2020 कर दी गई.
पदों का विवरण
- संगीत शिक्षक - 13
- कला शिक्षक - 17
- पीईटी (पुरुष) - 20
- पीईटी (महिला) - 13
- लाइब्रेरियन - 12
- स्टाफ नर्स (महिला) - 21 पद
योग्ताएं: अलग –अलग पदों के लिए अलग –अलग योग्यताएं दी गई हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स को इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखना चाहिए.
आवेदन शुल्क: किसी भी वर्ग के कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना है. उन्हें केवल निर्धारित फ़ॉर्मेट पर आवेदन फॉर्म ही भेजना है.
वेतनमान - 20,000 रुपए प्रतिमाह से 26,250 रुपए प्रतिमाह (पदवार वेतन की सूचना देखने के लिए भर्ती नोटिफिकेश देखें).
आवेदन कैसे करें
कैंडिडेट्स को निर्धारित फ़ॉर्मेट पर फॉर्म को भरकर ऑफलाइन माध्यम से दिए गए पते पर इस प्रकार भेजना है कि फॉर्म सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 31 अक्टूबर 2020 तक पहुँच जाए. बिलम्ब से मिलने वाले आवेदन फॉर्म को अस्वीकार कर दिया जाएगा. अलग –अलग फॉर्म अलग अलग पते भेजे जानें है. कैंडिडेट्स इसका विस्तृत विवरण आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखें.
नवोदय विद्यालय भर्ती 2020 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI