Navodaya Vidyalaya PGT TGT and FCS Recruitment 2020: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने पीजीटी, टीजीटी शिक्षकों और एफसीएस (फैकल्टी कम सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के जरिए देश के नवोदय विद्यालयों में  454 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है. जो कैंडिडेट्स इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं वे अपने आवेदन निर्धारित फ़ॉर्मेट में भरकर ईमेल के जरिए भेजें.आवेदन फॉर्म ईमेल के माध्यम से पहुँचने की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2020 है.


यह भर्ती शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए संविदा पर आधारित होगी. एनवीएस की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ लें. उसके बाद अप्लाई करें.


रिक्त पदों की कुल संख्या और विवरण: 454 पद


पोस्ट ग्रेजुएट टीचर {PGT} - कुल 98 पद




  1. पीजीटी हिन्दी – 16 पद

  2. पीजीटी अंग्रेजी – 6 पद

  3. पीजीटी जीव विज्ञान – 17 पद

  4. पीजीटी रसायन विज्ञान – 14 पद

  5. पीजीटी भौतिक विज्ञान – 14 पद

  6. पीजीटी गणित – 10 पद

  7. पीजीटी भूगोल – 6 पद

  8. पीजीटी अर्थशास्त्र – 3 पद

  9. पीजीटी इतिहास – 10 पद

  10. पीजीटी – आईटी – 2 पद



ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर {TGT} - कुल 283 पद




  1. टीजीटी हिन्दी – 48 पद

  2. टीजीटी अंग्रेजी – 31 पद

  3. टीजीटी सामाजिक अध्ययन – 32 पद

  4. टीजीटी गणित – 48 पद

  5. टीजीटी विज्ञान – 28 पद

  6. टीजीटी आर्ट – 17 पद

  7. टीजीटी संगीत – 13 पद

  8. टीजीटी मराठी – 08 पद

  9. टीजीटी गुजराती – 13 पद

  10. पीईटी (मेल) – 20 पद

  11. पीईटी (फिमेल) – 13 पद

  12. लाइब्रेरियन – 12 पद


फैकल्टी-कम-सिस्टम-ऐडमिनिस्ट्रेटर 73 पद


केंद्रीय नवोदय विद्यालय में आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां




  1. आवेदन नोटिस जारी होने की तिथि - 04-09-2020

  2. आवेदन की आखिरी तारीख- 11-09-2020


शैक्षिक योग्यता: टीजीटी और पीजीटी दोनों पदों के लिए संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ पीजी डिग्री पास हो. इसके साथ पद के अनुरूप और भी योग्यताएं होनी चाहिए. जिसे कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन से देखें.


मानदेय:


इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 27500 रुपए से 31250 रुपए प्रतिमाह तक मानदेय दिया जाएगा.


NVS TGT PGT भर्ती के लिए अप्लाई करने का लिंक


https://navodaya.gov.in/nvs/ro/Pune/en/home/index.html


यहां होगी भर्ती


ये भर्तियां महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन और दीव, दादर और नगर हवेली के लिए की जानी हैं.


ऐसे करें आवेदन


जिन कैंडिडेट्स को नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) द्वारा जारी 454 टीजीटी, पीजीटी और फैकल्टी कम सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन पदों के लिए आवेदन करना है. उन्हें निर्धारित फ़ॉर्मेट पर आवेदन फॉर्म को पूरा भरकर तथा इसके साथ अपने सभी आवश्यक सर्टिफिकेट्स को अटैच करके नीचे लिखे ईमेल आईडी पर 11 सितंबर 2020 की शाम 5 बजे तक भेज दें.


आवेदन भेजने का ईमेल पता:  conpune20@gmail.com




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI