Navodaya Vidyalaya Samiti Recruitment 2022: शिक्षकों की बंपर भर्ती, दो लाख तक सैलरी, अप्लाई करने के लिए बचा सिर्फ एक दिन
NVS Teacher Recruitment 2022 में शिक्षकों की दो हजार से ज्यादा वैकेंसी का फायदा उठाने के लिए केवल एक दिन बाकी है. शुक्रवार के बाद आवेदन बंद कर दिए जाएंगे.
Navodaya Vidyalaya Samiti ने प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रैजुएट टीचर, ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर समेत 2200 पदो पर वैकेंसी जारी की है. समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर उम्मीदवार आवदेन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 है. पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए कुल 584 और अन्य राज्यों के लिए 1616 पद हैं. शिक्षकों का चयन Computer Based Test (CBT) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-22 जुलाई 2022
CBT की तारीख: जल्द जारी की जाएगी
वैकेंसी डिटेल्स
टीजीटी (तीसरी भाषा)- 343 पद
प्रिंसिपल- 12 पद
पीजीटी- 397 पद
टीजीटी- 683 पद
संगीत अध्यापक- 33 पद
कला अध्यापक- 43 पद
पीईटी पुरुष- 21 पद
पीईटी महिला- 31 पद
पुस्तकालय अध्यक्ष- 53 पद
44 हजार से 2 लाख तक सैलरी
प्रिंसिपल- 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये
टीजीटी- 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये
पीजीटी- 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये
विविध शिक्षक- 44,900 से लेकर 1,42,400 रुपये
शैक्षणिक योग्यता
प्रिंसिपल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 60% अंकों के साथ पीजी और बी.एड या समकक्ष टीचिंग डिग्री होनी चाहिए. पीजीटी के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में 2 साल का पीजी इंटीग्रेटेड कोर्स होना चाहिए. योग्यता संबंधित और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी होने पर चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
NHM Recruitment 2022: नेशनल हेल्थ मिशन में कई पदों पर निकली वैकेंसी, बचे हैं चंद दिन जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI