नई दिल्लीः ओबेरॉय ग्रुप ने अपने सिस्टेमैटिक ट्रेनिंग एंड एजूकेशन प्रोग्राम (STEP) के में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्रों के चुनाव के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन मंगवाई हैं. ओबेरॉय ग्रुप एक होटल कंपनी है जिसका मुख्य कार्यालय दिल्ली में है. इस कोर्स में दाखिले के लिए 15 अप्रैल 2017 तक आवेदन खुले हैं और ये कोर्स अगस्त 2017 से शुरू होगा. इस कोर्स में दाखिले की इच्छा रखने वाले छात्र लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं -http://www.oberoigroup.com/careers/join_us/step_application.asp


क्या है इस कोर्स की खासियत

इस कोर्स के जरिए हाई स्कूल पास स्टूडेंट्स बैचलर ऑफ टूरिज्म स्टडीज का 3 साल का स्नातक कोर्स इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में कर सकते हैं. इस कोर्स के दौरान प्रैक्टिकल ऑन जॉब ट्रेनिंग भी मुहैया कराई जाएगी. इस कोर्स के लिए छात्रों को स्टडी मैटिरियल के साथ साथ उनके स्नातक डिग्री कोर्स के लिए तैयारी करने का खास समय भी दिया जाएगा.

इस 3 साल के ग्रेजुएशन प्रोग्राम में ओबेरॉय ग्रुप का सेंटर ऑफ लर्निंग एंड डेवलपमेंट अपना समय, पैसा और प्रयास सभी का सहयोग देगा. इसमें इग्नू में कोर्स के लिए जरूरी फीस, किताबें, रहना, खाना, मेडिकल इंश्योरेंस और यूनिफॉर्म मुहैया कराई जाएंगी. इस कोर्स में चुने जाने वाले छात्रों को ना तो फीस देनी होगी और सोने पर सुहागा ये कि उन्हें इस 3 साल के कोर्स के दौरान मासिक भत्ता भी दिया जाएगा. ओबेरॉय ग्रुप की फिलॉसफी है कि वो अपने लोगों के लिए निवेश करता है और इसी के तहत ये काम किए जाएंगे.

इस कोर्स को पूरा करने के बाद ग्रेजुएट छात्र ओबेरॉय ग्रुप में ऑपरेशन्स असिस्टेंट के रूप में जॉइन कर सकते हैं. वहीं इस कोर्स को करने के बाद छात्र ओबेरॉय सेंटर ऑफ लर्निंग एंड डेवलपमेंट के 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम में भी सीधा दाखिला ले सकते हैं जिसे करने के बाद वो ओबेरॉय ग्रुप में एक्जीक्यूटिव पोजीशन का पद हासिल कर सकते हैं.

कोर्स में दाखिले के लिए जरूरी योग्यता

  • •स्टूडेंट की आयु 18 से 20 साल के बीच होनी चाहिए. कोर्स शुरू होने के साल के 15 अगस्त तक उसकी आयु 20 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

  • • कक्षा 12: कोर्स शुरु होने के साल के जुलाई की 1 तारीख तक उसके पास 12वीं कक्षा की परीक्षा देने का क्लियर पास होना चाहिए. और ये इग्नू द्वारा प्रमाणित किसी बोर्ड के तहत ही होना चाहिए.

  • • कक्षा 10 में अंग्रेजी में 61 फीसदी अंक कम से कम होने चाहिए. खासकर होटल ऑपरेशन प्रोग्राम (फ्रंट ऑफिस/फूड एंड बेवेरेजस सर्विस फोकस) और किचन ऑपरेशन प्रोग्राम के लिए ये पैमाना है. वहीं सीबीएसई ग्रेड से बी2 ग्रेड या 7 पॉइंट कम से होने जरूरी हैं.


(ब) होटल ऑपरेशन्स प्रोग्राम (हाउसकीपिंग फोकस)
इस कोर्स में दाखिले के लिए स्टूडेंट को कम से कम अंग्रेजी में 51 फीसदी अंक, सीबीएसई में सी1 ग्रेड या 6 ग्रेड अंक मिले होने जरूरी हैं.

कोर्स के बाद के फायदे

इस कोर्स में ट्रेनी को फर्स्ट क्लास होटल और रिसॉर्ट्स में ट्रेनिंग के लिए जाना होगा. इसके बाद छात्रों को ओबेरॉय सेंटर ऑफ लर्निंग एंड डेवलपमेंट के जानकार शैक्षणिक फैकल्टी के जरिए वर्ल्ड क्लास होस्पिटेलिटी प्रोफेशनल बनने में मदद मिलेगी.

STEP प्रोग्राम के बारे में बताते हुए ओबेरॉय सेंटर ऑफ लर्निंग एंड डेवलपमेंट की डीन और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हुविदा मार्शेल ने कहा कि इस कोर्स को 2004 में शुरू किया गया था और इसके जरिए होस्पिटेलिटी में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को दुनिया के सबसे अच्छे होटल्स में ट्रेनी के रूप में काम करने का मौका मिलता है. कोर्स के बाद वो वर्ल्ड क्लास होटल में काम करने के योग्य हो जाते हैं.

                                                                       ओबेराय ग्रुप के बारे में


ओबेराय ग्रुप की स्थापना 1934 में हुई थी और 31 देशों में इनके होटल्स हैं. ये ग्रुप 6 देशों में लग्जरी 'ओबेरॉय' और फाइव स्टार 'ट्राइडेंट' ब्रैंड के तहत होटल चेन चला रहा है. ये ग्रुप फ्लाइट केटरिंग, एयरपोर्ट रेस्टोरेंट्स, ट्रैवल और टूर सर्विस सेगमेंट में भी अपनी सेवाएं देता है.

इच्छुक छात्र इस लिंक पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं
http://www.oberoigroup.com/careers/join_us/step_application.asp