OPSC Judicial Service Main Exam date 2020: ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने विधि विभाग के अंतर्गत सिविल जज की भर्ती के लिए ओडिशा ज्यूडिशियल सर्विस मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. ओडिशा न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम ओपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. वे परीक्षार्थी जो ओपीएससी जेओएस प्रीलिम्स परीक्षा 2019 में सफल घोषित किये गए थे और वे मुख्य परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आपने आवेदन भेज चुके हैं. वे सभी परीक्षार्थी ओडिशा ज्यूडिशियल सर्विस मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके या फिर आधिकारिक वेबसाइट को लॉग इन करके चेक कर सकते हैं. परीक्षा का कार्यक्रम पीडीएफ फाइल में उपलब्ध है.


OPSC ज्यूडिशियल सर्विस मुख्य परीक्षा तिथि / कार्यक्रम के लिए क्लिक करें. 


ओजेएस मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम : ओपीएससी जेओएस मुख्य परीक्षा 30 और 31 मार्च 2020 और  3 और 4 अप्रैल 2020 को दो पालियों में आयोजित की जायेगी. अनिवार्य विषयों की परीक्षा प्रथम पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.00 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी.  जबकि वैकल्पिक पेपर की परीक्षा प्रथम पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगी.


बता दें कि ओडिशा ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिम्स लिखित परीक्षा 2 फरवरी, 2020 को राज्य के 8 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 से 11.30 बजे तक आयोजित की गई थी. जिसका रिजल्ट फरवरी में घोषित किया गया था. इस परीक्षा में सफल घोषित परीक्षार्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल किये जायेंगें.


चयन प्रक्रिया: ओडिशा न्यायिक सेवा में उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. प्रीलिम्स परीक्षा एक प्रकार की स्क्रीनिंग परीक्षा है. इस परीक्षा में जो अभ्यर्थी सफल घोषित किये जाते हैं. उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान की जाती है. जो परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किये जाते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है.


आपको यह भी बताते चलें कि ओडिशा न्यायिक सेवा  परीक्षा 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 नवंबर 2019 को शुरू हुई थी और 18 दिसंबर, 2019 को समाप्त हुई थी.


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें 


परीक्षा शेड्यूल संबंधी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI