नई दिल्ली: ओडिशा लोक सेवा आयोग, ओपीएससी (OPSC) ने ओडिशा न्यायिक सेवा प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2019 को आज, 22 जनवरी, 2020 को जारी कर दिया है. उम्मीदवार ओपीएससी की आधिकारिक साइट opsc.gov.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. लिखित परीक्षा 2 फरवरी, 2020 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर राज्य में आयोजित की जाएगी. एग्जाम सुबह 10 से 11.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा राज्य भर में 8 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन करना होगा.


Odisha Judicial Service Prelims Admit Card 2019 How to download - ओडिशा न्यायिक सेवा प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2019 ऐसे करें डाउनलोड
1. सबसे पहले OPSC की आधिकारिक साइट opsc.gov.in पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध ओडिशा ज्यूडिशियल सर्विस प्रिलिम्स एडमिट कार्ड 2019 लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5. एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
6. भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के परिणाम के बाद प्रारंभिक परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 19 नवंबर को शुरू हुई थी और 18 दिसंबर, 2019 को समाप्त हुई. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को ओडिशा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.


ये भी पढ़ें:


मणिपुर ह्यूमन राइट्स कमीशन भर्ती 2020: कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, ऑफिस असिस्टेंट, प्यून पदों के लिए करें आवेदन


DRDO Recruitment 2020: डीआरडीओ सीईपीटीएएम में एमटीएस के 1817 पदों पर भर्ती, आज ही करें ऑनलाइन आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI