ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड (OPRB) ने ओडिशा पुलिस SI भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. 477 सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 22 जून 2021 से शुरू हुई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 हैं.
ओडिशा पुलिस SI भर्ती 2021- महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन जमा करने की तिथि शुरू – 22 जून 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 15 जुलाई 2021
कंप्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट एग्जाम की टेंटेटिव तारीख – 16 अगस्त 2021
उम्मीदवारों को इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि आवेदन फॉर्म पूरी तरह से भरा हो. एप्लिकेशन फॉर्म आवेदन पोर्टल पर ऑनलाइन मोड में जमा किए जा सकते हैं.
ओडिशा पुलिस SI भर्ती 2021- एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
आयु सीमा- इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को 21 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
सिलेक्शन प्रोसेस- कैंडिडेट्स के सिलेक्शन के लिए एक लिखित परीक्षा आयजित की जाएगी. ये टेस्ट कंप्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (CBRE) मोड में होगा.
आवेदन शुल्क- ओडिशा पुलिस SI भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी के अलावा अन्य सभी आवेदकों को 285 रुपये का परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के जरिये किया जाएगा.
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें. इच्छुक कैंडिडेट्स को ये भी सलाह दी जाती है कि वे ओडिशा पुलिस भर्ती 2021 के बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक साइट पर रेग्यूलर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
अगस्त में हो सकती है JEE Mains की लंबित परीक्षा, जानिए कब तक हो सकते हैं NEET एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI