ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड (OPRB) सब-इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए आज ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद कर देगा. जिन इच्छुक कैंडिडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.inपर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बोर्ड द्वारा होम डिपार्टमेंट के अंडर ओडिशा पुलिस में कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर सब इंस्पेक्टर के 477 पदों पर भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट अभियान चलाया जा रहा है. कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा (CBRE) की संभावित तिथि 6 अगस्त से 16 अगस्त 2021 तक है.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु 21-25 वर्ष होनी चाहिए.आयु की गणना 1 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी. वहीं रिजर्व कैटेगिरी वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- SI पद के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक है, जबकि कांस्टेबल (संचार) पद के लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा के साथ प्लस II होना चागिए.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध डिटेल्ड रिक्रूटमेंट नोटिफकेशन को पढ़ सकते हैं.
ओडिशा पुलिस SI भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाएं.
2- आवेदन रजिस्ट्रेशन के अंडर 'ऑनलाइन आवेदन करें' - 'न्यू अंडर' पर क्लिक करें
3-निर्देश को ध्यान से पढ़ें और आवेदन प्रोसेस को पूरा करें.
4-डिटेल्स भरें और रजिस्ट्रेशन करें
5-बेसिक रजिस्ट्रेशन के बाद अपने मोबाइल और ईमेल पर प्राप्त रेफरेंस नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
6- डिटेल्स भरे और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें व आवेदन शुल्क का भुगतान करें
7-सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
आवेदन शुल्क- ओडिशा पुलिस SI भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी के अलावा अन्य सभी आवेदकों को 285 रुपये का परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के जरिये किया जाएगा.
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को फीजिकल एंड एफिशिएंसी टेस्ट के अलावा कंप्यूटर आधारित / लिखित परीक्षा देनी होगी. एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप का MCQ होगा जिसमें दो पेपर होंगे. ओपीआरबी ने ओडिशा पुलिस के टेक्निकल कैडर में कांस्टेबल (कम्यूनिकेशन) के 244 पदों को भी नोटिफाइड किया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI