OSSC Teacher Recruitment 2022 Last Date Today: टीचर के पद पर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन रोजगार का बढ़िया मौका लेकर आया है. यहां शिक्षक के बंपर पद पर भर्ती निकली है. इन वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने के इच्छुक हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. ओएसएससी के इन पद पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज यानी 16 जनवरी 2023, दिन सोमवार है. आज रात के 12 बजे तक इन भर्तियों के लिए अप्लाई किया जा सकता है.


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से टीचर के कुल 7540 पद भरे जाएंगे. मोटे तौर पर टीजीटी हिंदी, संस्कृत, तेलुगू और उर्दू के पद पर भर्ती होगी. इसके साथ ही फिजिकल एजुकेशन टीचर की भी भर्ती की जाएगी. टीजीटी आर्ट के सबसे ज्यादा पद हैं 1970. इसके बाद टीजीटी पीसीएम और हिंदी के पद हैं जिनकी संख्या 1419 और 1352 है.


क्या है आवेदन के लिए पात्रता


इन वैकेंसी के लिए वे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. साथ ही जिनके पास बीएड की भी डिग्री है. इनके लिए आयु सीमा 21 से 38 साल तय की गई है. विस्तार से जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें.  


कैसे होगा सेलेक्शन


इन भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन प्रिलिमिनेरी एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू के बेसिस पर होगा. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए सेलेक्ट हो जाएंगे उन्हें महीने के 29,200 रुपये से लेकर 35,400 रुपये तक सैलरी मिलेगी.


नहीं देना है आवेदन शुल्क


ओएसएससी की इन भर्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना है. ये जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए आफको ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ossc.gov.in किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.


यह भी पढ़ें: DOT में इंजीनियर पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI