Government Job: सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं तो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये भर्तियां ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने निकाली हैं और इनके तहत ग्रुप बी और सी के पद भरे जाएंगे. ये रिक्रूटमेंट कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 2023 (CGLRE) के माध्यम से होगा और ये आवेदन इसी परीक्षा के लिए मांगे गए हैं. ये भर्तिया गवर्नमेंट ऑफ ओडिशा के ग्रुप बी और ग्रुप सी पद के लिए हैं.
नोट करें जरूरी तारीखें
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग के इन पद पर आवेदन करने के लिए लिंक खुलेगा 14 अक्टूबर 2023 के दिन और अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 17 नवंबर 2023. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ग्रुप बी और सी के कुल 495 पद भरे जाएंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास संबंधित डिसिप्लिन में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री हो. इसक साथ ही उसे कंप्यूटर की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए. कंप्यूटर, इंटरनेट, ई-मेल, वर्ल्ड प्रोसेसिंग, डेटा एनालिसेस और प्रेजेंटेशन जैसे काम आने वाले कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
अगर एज लिमिट की बात करें तो इन पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 38 साल होनी चाहिए. ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
सेलेक्शन कैसे होगा
इन पद पर सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले प्रिलिमिनेरी परीक्षा आयोजित होगी. इसके बाद मेन्स एग्जाम लिया जाएगा. प्री परीक्षा पास करने वाले ही मेन्स एग्जाम दे पाएंगे. अंत में सर्टिफिकेट वैरीफिकेशन होगा. सभी चरण पार करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन अंतिम होगा.
ये वेबसाइट कर लें नोट
इन वैकेंसी के बारे में पता लगाना हो या आवेदन करना हो या आगे के अपडेट पता करने हों, सभी काम के लिए आप ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ossc.gov.in.
यह भी पढ़ें: यहां है सरकारी नौकरियों की भरमार, जानें आप किसके लिए कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI