Odisha Police Constable Bharti 2023: ओडिशा पुलिस ने कॉन्सटेबल के बंपर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन रिक्तियों के लिए आवेदन आज यानी 30 दिसंबर 2022 दिन शुक्रवार से शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इनके लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. ये वैकेंसी ओडिशा पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने निकाली है और कॉन्सटेबल सिविल पद के लिए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 4790 पद भरे जाएंगे.


ऑनलाइन होंगे आवेदन


ओडिशा पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड के कॉन्सटेबल पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए ओडिशा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं जिसका पता ये है – odishapolice.gov.in. इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 जनवरी 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.


लिखित परीक्षा से होगा चयन


ओडिशा पुलिस के कॉन्सटेबल पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिथी परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है पर इतना साफ है कि एग्जाम फरवरी 2023 के महीने में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा ओडिशा के 35 विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी.


कौन है आवेदन के लिए पात्र


ओडिशा पुलिस कॉन्सटेबल पद पर वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की है. इसके साथ ही जिन्हें उड़िया लिखनी, बोलनी और पढ़नी आती है. इनके लिए आयु सीमा 18 से 23 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.


चयन ऐसे होगा


ये रिक्रूटमेंट परीक्षा कई चरणों में आयोजित होगी. पहले चरण में ओएमआर यानी लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट और ड्राइविंग टेस्ट जोकि ऑप्शनल है और मेडिकल एग्जाम लिया जाएगा. इन पद के लिए वीवा-वॉयस टेस्ट नहीं होगा.


नहीं देना होगा आवेदन शुल्क


इन पद की खास बात ये है कि आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की एग्जामिनेशन फीस नहीं देनी है. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: इस राज्य में सरकारी नौकरियों की भरमार 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI