ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 के माध्यम से इन विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए OSSC ने एक नोटिस भी जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 233 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे OSSC की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2022 है. 


महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 11 अप्रैल 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 22 अप्रैल 2022


रिक्ति विवरण
पद का नाम रिक्तियां
कुल पदों की संख्या- 233
कोऑपरेटिव सर्विस के इंस्पेक्टर- 127
कोऑपरेटिव सर्विस के लेखा परीक्षक-71
लेखापरीक्षक (वस्त्र निदेशालय)-6
लेखापरीक्षक (राजस्व संभागीय आयुक्त (एसडी), बरहामपुर)-1
टेक्सटाइल इंस्पेक्टर-28


योग्यता मानदंड
 आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.


आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के लिए आयु में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.


आवेदन शुल्क
अन्य सभी - 200 रुपये -
आरक्षित श्रेणी (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी (स्थायी रूप से विकलांग) – शून्य


चयन मानदंड
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर आकर पूरी डिटेल्स जरूर चेक करें. ताकि आवेदन फार्म भरते समय कोई गलत न हो. 


इन पदों पर बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, जानिए कैसे करना है अप्लाई, कल है आखिरी तारीख


​10वीं पास के लिए वन विभाग में नौकरी करने का शानदार मौका, आज है आखिरी तारीख, बंपर पदों पर निकली है वैकेंसी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI