OSSC Teacher Recruitment 2022: ओडिशा के युवाओं के लिए टीचर पद पर सरकारी नौकरी पाने का बहुत बढ़िया मौका सामने आया है. ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने शिक्षक के बंपर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 7540 वैकेंसी भरी जाएंगी. वे कैंडिडेट्स जो इनके लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. इन रिक्तियों के लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.


वैकेंसी डिटेल


ओएसएससी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से टीजीटी हिंदी, संस्कृत, तेलुगू और उर्दू के पद भरे जाएंगे. इसके साथ ही फिजिकल एजुकेशन टीचर की भी भर्ती की जाएगी. टीजीटी आर्ट के सबसे ज्यादा पद हैं 1970. इसके बाद टीजीटी पीसीएम और हिंदी के पद हैं जो क्रमश: 1419 और 1352 पद हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन रिक्तियों के लिए वे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. साथ ही जिनके पास बीएड की भी डिग्री हो. अन्य डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं. इनके लिए आयु सीमा 21 से 38 साल है.


कैसे होगा सेलेक्शन


इन भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन प्रिलिमिनेरी एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू के बेसिस पर होगा. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए सेलेक्ट हो जाएंगे उन्हें महीने के 29,200 रुपये से लेकर 35,400 रुपये तक सैलरी मिलेगी.


कितना है शुल्क और कैसे करें अप्लाई


इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ossc.gov.in ऑनलाइन के अलावा किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा. इन भर्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना है.


क्या है लास्ट डेट


ओएसएससी के इन पद पर अप्लाई करने के लिए अंतिम तारीख 09 जनवरी 2023 तय की गई है. लास्ट डेट के पहले अप्लाई कर दें नहीं तो आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


यह भी पढ़ें: पीएचडी के लिए आया नया नियम, पढ़िए यहां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI