Odisha State Cooperative Banks Recruitment 2020 Last Date To Apply Extended: कोऑपरेटिव सोसाइटीज़, डिपार्टमेंट ऑफ कोऑपरेशन, गवर्नमेंट ऑफ उड़ीसा ने बैंकिग असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर, सिस्टम मैनेजर आदि विभिन्न पदों पर कुछ दिनों पहले वैकेंसी निकाली थी. इसके तहत ओडिशा के विभिन्न कोऑपरेटिव बैंक्स में कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी.


सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक्स या ओएसएसबी रिक्रूटमेंट 2020 के लिये आवेदन करने के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो 20 मार्च को ही खुल गयी थी और इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख थी 15 अप्रैल 2020.


ताजा सूचना यह है कि कोरोना की वजह से आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाकर 10 मई 2020 कर दिया गया है. वे उम्मीदवार जो इच्छुक और योग्य होने के बावजूद अभी तक आवेदन न कर पायें हों, वे इस मौके का लाभ उठाकर अब अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है www.rcsodisha.nic.in.


महत्वपूर्ण तारीखें –


ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभ तिथि – 20 मार्च 2020


ऑनलाइन आवेदन करने की बढ़ी हुई अंतिम तिथि – 10 मई 2020


प्री-परीक्षा की तिथि – मई 2020


मुख्य परीक्षा की तिथि -  मई/जून 2020


वैकेंसी विवरण –


असिस्टेंट मैनेजर – 267 पद


बैंकिंग असिस्टेंट – 485 पद


सिस्टम मैनेजर -  34 पद


शैक्षिक योग्यता –


असिस्टेंट मैनेजर और बैंकिंग असिस्टेंट -  किसी भी विषय से ग्रेजुएशन किये उम्मीदवार इन पदों के लिये अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही उन्हें कंप्यूटर का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिये.


सिस्टम मैनेजर – इन पदों के लिये अप्लाई करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ एमसीए या बीटेक कंप्यूटर साइंस अथवा आईटी से किया हो.


आयु सीमा –


ओडिशा स्टेट कॉपरेटिव बैंक्स के इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2020 तक 21- 32 वर्ष के बीच हो. अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो यूआर और एसईबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिये 1000 रुपये शुल्क के रूप में देने होंगे. जबकि एससी, एसटी वर्ग को 600 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI