रिक्तियों की कुल संख्या – 6060 पद
पदों का विवरण
आईटीआई- 3847 पद
नॉन आईटीआई- 2219 पद
महत्वपूर्ण तिथियाँ: इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी 2020 से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 फरवरी है.
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के लिए- उम्मीदवार NCVT या SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया हो.
नॉन आईटीआई अप्रेंटिस के लिए -उम्मीदवार राज्य सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त बोर्ड या इसके समकक्ष बोर्ड से 10वीं कक्षा 50% अंकों के साथ पास हो. इसके साथ ही गणित और विज्ञान विषय में प्रत्येक में 40 फीसदी अंक होने चाहिए.
आयु सीमा: आयु सीमा की गणना 09 फरवरी 2020 को मानक मानकर की जाएगी.
- 02.2020 को उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए.
- अधिकतम उम्र सीमा में अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की, SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष की और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.
मानदेय: अप्रेंटिसशिप एक्ट के नियमानुसार देय होगी
परीक्षा शुल्क:
- एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला / ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए: शून्य
- अन्य लोगों के लिए एप्लीकेशन फी - रु .100 / - मात्र
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षिक अंकों की मेरिट के आधार पर होगा. आईटीआई और नॉन आईटीआई दोनों के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें?
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई 9 फरवरी 2020 को या उससे पहले कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने आवेदन जमा करने से पहले विज्ञापन में दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ना आवश्यक है.
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें
आधिकारिक अधिसूचना
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI