OIL Recruitment 2022: ऑयल इंडिया लिमिटेड ने एलपीजी ऑपरेटर और अन्य पदों पर भर्तियां निकाली गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए ओआईएल की आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत एलपीजी ऑपरेक्टर और अन्य पदों पर 16 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए  24 मई, 25 मई और 27 मई 2022 को साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा. 


OIL Recruitment 2022: जानें कितन पदों पर निकली है वैकेंसी 
संविदा नर्सिंग ट्यूटर: 1 पद
संविदा वार्डन (महिला): 2 पद
संविदा एलपीजी ऑपरेटर: 8 पद
संविदा आईटी सहायक: 5 पद


OIL Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन व्यावहारिक/कौशल परीक्षा सह व्यक्तिगत मूल्यांकन के माध्यम से किया जाएगा. वॉक-इन-प्रैक्टिकल / स्किल टेस्ट में पास होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंक हासिल करना होगा.


OIL Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता  
संविदा नर्सिंग ट्यूटर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बीएससी पास होना चाहिए। संविदा वार्डन (महिला) के पदों के लिए बीएससी पास और गृह विज्ञान या हाउसकीपिंग में डिप्लोमा। संविदा एलपीजी ऑपरेटरके लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक से मैकेनिकल / केमिकल / इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग अनुशासन में 03 (तीन) वर्ष का डिप्लोमा और संविदा आईटी सहायक को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।


OIL Recruitment 2022: जानें सैलरी डिटेल्स 
संविदा नर्सिंग ट्यूटर: 19,500 रुपये
संविदा वार्डन (महिला): 19,500 रुपये
संविदा एलपीजी ऑपरेटर: 19,500 रुपये
संविदा आईटी सहायक: 16,640


जानें साक्षात्कारता के लिए कैसे जानें
साक्षात्कार में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कोरोना टीकाकरण का प्रमाण पत्र या रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) रिपोर्ट दिखाना होगा. ऐसा न करने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगा. 


IIIT Bhopal Recruitment 2022: यहां निकली है प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI