ऑयल इंडिया लिमिटेड में वॉर्डन और केमिकल असिस्टेंट पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 8 मार्च 2022 से शुरू होगी और 15 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑयल इंडिया लिमिटेड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में B.Sc  की डिग्री होनी चाहिए. इस भर्ती (Oil India Limited  Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 28 पदों को भरा जाएगा.


जानें महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 08 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 मार्च 2022


आयु सीमा
इसके अलावा वॉर्डन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 35 साल से 50 साल और केमिकल असिस्टेंट पदों के लिए 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी.  शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

जानें कैसे होगा चयन
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रैक्टिकल / स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. 


जानें कैसे करें आवेदन
वार्डन भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 8 मार्च 2022 को और केमिकल असिस्टेंट पदों के लिए 15 मार्च 2022 को अपने आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्किल टेस्ट या प्रैक्टिकल टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर उपस्थित होना होगा. 


रिक्ति विवरण
वार्डन (महिला) – 3 पद
केमिकल असिस्टेंट- 25 पद


योग्यता मानदंड
वार्डन (महिला) -उम्मीदवारों के पास B.Sc होना चाहिए. होम साइंस में डिग्री या हाउसकीपिंग/कैटरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
केमिकल असिस्टेंट – उम्मीदवारों को केमिकल साइंस में B.Sc होना चाहिए. साथ ही संबंधित फील्ड में 1 साल का अनुभव भी होना चाहिए.



 


 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI