Oil India Recruitment 2021: 119 असिस्टेंट मैकेनिक और अन्य पदों के लिए करें अप्लाई, पढें पूरी डिटेल्स
ऑयल इंडिया लिमिटेड 119 असिस्टेंट मैकेनिक और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रहा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंटरव्यू की तारीखों, वैकेंसी डिटेल्स और अन्य जानकारी यहां ले सकते हैं
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने असिस्टेंट मैकेनिक और अन्य पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू हेतु उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार जो इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे ऑयल इंडिया की ऑफिशियल साइट oil-india.com पर आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इंटरव्यू राउंड 24 मई से शुरू होगा और 22 जून, 2021 तक चलेगा.
बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार को वॉक-इन-प्रैक्टिकल / स्किल टेस्ट कम पर्सनल असेसमेंट के लिए उपस्थित होने के लिए इंटरव्यू की डेट पर जरूरी डॉक्यूमेंट्स लाने होंगे.
इंटरव्यू तारीख और वैकेंसी डिटेल्स
पद का नाम साक्षात्कार की तिथियां पदों की संख्या
संविदा ड्रिलिंग हेडमैन 24 मई, 2021 4 पोस्ट
संविदात्मक ड्रिलिंग रिगमैन 27 मई, 2021 05 पोस्ट
संविदात्मक विद्युत पर्यवेक्षक 31 मई, 2021 05 पोस्ट
संविदा रासायनिक सहायक 3 जून, 2021 10 पोस्ट
संविदा सहायक रिग इलेक्ट्रीशियन 7 जून, 2021 10 पोस्ट
संविदात्मक ड्रिलिंग टॉपमैन 10 जून, 2021 17 पोस्ट
संविदा सहायक मैकेनिक-पंप 14 जून, 2021 17 पोस्ट
संविदा गैस लॉगर 17 जून, 2021 20 पोस्ट
संविदा सहायक मैकेनिक-आईसीई 22 जून, 2021 31 पोस्ट
सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन प्रैक्टिकल और स्किल टेस्ट कम पर्सनल असेसमेंट के आधार पर किया जाएगा. वॉक-इन-प्रैक्टिकल / स्किल टेस्ट कम पर्सनल असेसमेंट (एस) के उत्तीर्ण अंक न्यूनतम 50% होंगे. वॉक-इन-प्रैक्टिकल / स्किल टेस्ट कम पर्सनल एसेसमेंट (एस) में न्यूनतम 50% अंक पाने वाले उम्मीदवारों में से अंतिम चयन केवल वॉक में प्राप्त अंकों के अनुसार योग्यता के आधार पर होगा.
ये भी पढ़ें
IGNOU ने जुलाई 2021 साइकिल के लिए री-रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोली, 15 जून तक कर सकते हैं अप्लाई
CSEET 2021: ICSI ने जुलाई सेशन के लिए ऑनलाइन Preparation क्लासेस शुरू की
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI