(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ONGC Recruitment: 40 साल तक की उम्र के लोग नौकरी के लिए यहां करें आवेदन, लाखों में मिलेगी सैलरी
ONGC Recruitment 2022: ओएनजीसी भर्ती 2022 में चयन के बाद उम्मीदवारों को ओएनजीसी ट्रेनी के तौर पर 60,000 से 1,80,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे
ONGC Recruitment 2022: ओएनजीसी में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, ONGC ने ग्रेजुएट्स कैंडिडेट्स के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पद पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन गेट-2022 स्कोर के आधार पर किया जाएगा. आवेदन के लिए 12 अक्टूबर आखिरी तारीख है.
ONGC ट्रेनी के पद पर आवेदन की प्रक्रिया लंबे समय 22 सितंबर से चल रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पद पर अभी तक आवेदन नहीं किए वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर लें. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 871 रिक्त पद पर भर्तियां की जाएगी.
जानें वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 871
महत्वपूर्ण तारीख
- ऑनलाइन आवेदन की तारीख- 22 सितंबर 2022
- आवेदन की आखिरी तारीख- 12 अक्टूबर 2022
आयु सीमा
इन पदों पर केवल 40 साल से कम उम्र के उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं.
जानें शैक्षणिक योग्यता
हर पद के लिए अलग योग्यता निर्धारित की गई है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सिविल/मैकेनिकल आदि में बीई, बीटेक, एमई, एमटेक, एमएससी की डिग्री होनी आवश्यक है. इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन गेट 2022 स्कोर के आधार पर भी किया जाएगा.
ONGC भर्ती 2022 के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगा
- गेट 2022 स्कोर- 60%
- शैक्षिक योग्यता- 25%
- इंटरव्यू- 15%
जानें सैलरी
ओएनजीसी भर्ती 2022 में चयन के बाद उम्मीदवारों को ओएनजीसी ट्रेनी के तौर पर 60,000 से 1,80,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.
जानें आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं लगेगी.
ये भी पढ़ें-
Government Jobs : बिना एग्जाम होगा सिलेक्शन, आज है आखिरी तारीख 284 पद के लिए जल्द करें आवेदन
Mulayam Singh Yadav Education: यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का निधन, जानिए कितने पढ़े-लिखे थे नेताजी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI