नई दिल्ली: देशभर में जारी बेरोजगारी की बहस के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस खबर से यह भी मालूम होता है कि देश में इस वक्त बेरोजगार युवाओं की कितनी बड़ी तादाद मौजूद है. दरअसल, तेलंगाना में 12वीं पास के लिए 7 सौ वैकेंसी निकाली गई, जहां दस लाख लोगों ने आवेदन किया है. आवेदन करने वालों में 372 पीएचडी, 539 एमफिल, डेढ़ लाख पोस्ट ग्रेजुएट और 2 लाख इंजीनियर भी शामिल हैं.


कमिशन ने मांवाए थे 700 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन


बता दें कि तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमिशन ने ग्राम राजस्व अधिकारी की 700 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मंगवाए थे. इसी दौरान ये मामला सामने आया है. हालांकि ग्राम राजस्व अधिकारी के लिए तेलंगाना सराकार की ओर से जारी दिशा निर्देश में कैंडिडेट का 12वीं पास होना ही जरूरी है. बावजूद इसके पीएचडी, एमफिल समेत इंजीनियर की डिग्री हासिल कर चुके कैंडिडेट्स ने भारी संख्या में इस नौकरी को पाने के लिए अप्लाई किया.


'यह अभूतपूर्व है' - चेयरमेन


तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमिशन के चेयरमेन घंटा चक्रपाणि ने इस बात को माना कि 'यह अभूतपूर्व है'. उन्होंने एक प्रमुख मीडिया चैनल को बताया कि पिछली बार साल 2011 में ग्राम राजस्व अधिकारी के लिए अवेदन मांगवाए गए थे. लेकिन तब सिर्फ छह लाख कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था.


80 फीसदी कैंडिडेट्स ने दी परिक्षा


उन्होंने कहा कि इस बार ग्राम राजस्व अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए तकरीबन 10.58 लाख कैंडिडेट्स ने ना केवल अप्लाई किया है. बल्कि उनमें से 80 फीसदी कैंडिडेट्स ने परिक्षा भी दी है. उन्होंने यह भी कहा, "मुझे नहीं लगता, संयुक्त आंध्र प्रदेश में या समूचे दक्षिण भारत में कभी भी इस तरह क्वालिफाइड युवाओं ने किसी जूनियर लेवल पद के लिए इस तरह आवेदन किए हों..."