ONGC Non Executive Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के पास नौकरी पाने का शानदार अवसर है. आयल एन्ड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी इंडिया लिमिटेड) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की थी. इसके तहत उसके द्वारा नॉन एग्जीक्यूटिव पदों (Non Executive Posts) पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रिया किया गया है. इस भर्ती के माध्यम से जेईए, जेटीए, फायरमैन सहित कई पदों पर भर्ती की जाएगी है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 28 मई तक ही आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट ongcindia.com पर जाकर जल्द आवेदन कर दें.
ONGC द्वारा इस भर्ती अभियान के द्वारा कुल 922 पदों को भरा जाना है. इस भर्ती के द्वारा जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (जेईए), जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (JSA), जूनियर असिस्टेंट (जेए), जूनियर फायर सुपरवाइजर (जेएफएस), जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (जेएफएस), जूनियर तकनीशियन, जूनियर फायरमैन, जूनियर मरीन रेडियो असिस्टेंट (JMRA), जूनियर डीलिंग असिस्टेंट (JDA), जूनियर मोटर व्हीकल ड्राइवर (JMVD), जूनियर असिस्टेंट ऑपरेटर (JAO), जूनियर स्लिंगर कम रिगर (JSCR) के पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां देहरादून, दिल्ली, मुंबई, गोवा, जोधपुर, गुजरात, चेन्नई, असम, अगरतला,कोलकाता और बोकारो के लिए की जाएगी.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 35 साल के मध्य होनी चाहिए.
इतनी मिलेगी सैलरी
- एफ1- 29,000 रुपये से 98,000 रुपये.
- ए1- 26,600 रुपये से 87,000 रुपये.
- डब्ल्यू1- 24,000 रुपये से 57,500 रुपये.
ये है चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, स्किल टेस्ट / टाइप टेस्ट / फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
ESIC Result 2022: एमटीएस प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI