ONGC Mangalore Petrochemicals Limited Executive Recruitment 2020: ओएनजीसी मंगलौर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (ओएमपीएल) में कार्यकारी के 16 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. योग्य अभ्यर्थी अपने आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में केवल एक बार ही भेजें. एक से अधिक आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया जायेगा. ओएमपीएल में एग्जीक्यूटिव के पद पर भर्ती GATE-2019 स्कोर के माध्यम से होगी. वे उम्मीदवार जो GATE-2018 स्कोर या इसके पहले वाली परीक्षा के हैं वे आवेदन न करें.
रिक्तियों की कुल संख्या -16 पद
पदों का विवरण
- एग्जीक्यूटिव (केमिकल) -01
- एग्जीक्यूटिव (मैकेनिकल) -09
- एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल)-02
- एग्जीक्यूटिव (इंस्ट्रूमेंटेशन)-03
- एग्जीक्यूटिव (आईटी) -01
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- एग्जीक्यूटिव (केमिकल) के लिए – बेसिक योग्यता रासायनिक / पेट्रो रसायन प्रौद्योगिकी में बीई /बीटेक के साथ GATE 2019 स्कोर
- एग्जीक्यूटिव (मैकेनिकल) के लिए – बेसिक योग्यता मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई /बीटेक के साथ GATE 2019 स्कोर
- एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) के लिए - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई /बीटेक के साथ GATE 2019 स्कोर
- एग्जीक्यूटिव (इंस्ट्रूमेंटेशन) के लिए - इंस्ट्रूमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन में बीई /बीटेक के साथ GATE 2019 स्कोर
- एग्जीक्यूटिव (आईटी) के लिए - कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी में बीई /बीटेक के साथ GATE 2019 स्कोर
आयु सीमा: अनारक्षित आवेदकों की अधिकतम उम्र 28 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए नियमनुसार आयु सीमा में छुट देय होगी.
वेतनमान : 9 लाख रूपये का वार्षिक पैकेज
परीक्षा शुल्क :
- सामान्य / ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) / ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए- 750 / - (केवल सात सौ और पचास रुपये) + बैंक प्रभार / कर, यदि कोई हो.
- SC / ST / PWD / भू.पू. सैनिक / श्रेणियाँ और OMPL के नियमित कर्मचारियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया: आवेदकों का चयन GATE 2019 स्कोर, समूह चर्चा / समूह टास्क और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें? अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक साईट के माध्यम से कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2020 है इसके वाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा. विस्तृत जानकारी हेतु आधिकारिक नोटिफिकेशन को विजित करें.
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI