ONGC Recruitment: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा अपरेंटिस के कई पदों पर वैकेंसी निकाल रखी है. इसके लिए अब आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है. आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के द्वारा कुल 3614 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार 22 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
- पश्चिमी क्षेत्र - 1434 पद.
- पूर्वी क्षेत्र - 744 पद.
- दक्षिणी क्षेत्र - 694.
- मुंबई सेक्टर - 305 पद.
- केंद्रीय क्षेत्र - 228.
- उत्तरी क्षेत्र - 209 पद.
शैक्षणिक योग्यता
ओएनजीसी की इस अपरेंटिस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन या फिर नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा अनुमोदित आईटीआई या तकनीकी संस्थान में योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 साल से 28 साल के बीच होना जरूरी है.
ये है चयन प्रक्रिया
अपरेंटिस के इन पदों पर आवेदकों का चयन योग्यता परीक्षा में प्राप्त नंबरों और मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन इस प्रकार करें
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ओएनजीसी की आधिकारिक साइट www.ongcaprentices.ongc.co.in पर जाना होगा. यह उम्मीदवार को दो चरणों में आवेदन करना होगा. प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक को अपना नाम, श्रेणी और पासवर्ड जैसी डिटेल्स भरनी होगी. साथ ई-मेल आईडी केद्वारा रजिस्ट्रेशन करना होगा. दूसरे चरण में रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी को क्रेडेंशियल्स के माध्यम से अपनी स्कैन की गई तस्वीर, शैक्षिक योग्यता अपलोड करनी होगी.
CGPSC State Service Mains: स्टेट सर्विस मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
RSMSSB APRO Result: सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पदों के लिए परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI