जो कैंडिडेट्स इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने की तैयारी कर चुके हैं वे कल से केंद्रीय चयन पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपने आवेदन कर सकते हैं. इस पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरमीडिएट {12वीं} या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए तथा उसकी उम्र 1 अगस्त 2020 को न्यूनतम 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को बिहार सरकार के नियमानुसार अधिक तम आयु सीमा में छूट प्रदान की जायेगी. ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 450 रुपये का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. यह शुल्क भी ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा.
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020: ऐसे होगा चयन
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) {सीएसबीसी} द्वारा जारी नोतिकेशन के मुताबिक़ 8,415 कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्यतम कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा (प्रथम चरण), शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा (द्वीतीय चरण) के आधार पर किया जाएगा. जो कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में सफल घोषित किये जायेंगें. उन्हें दूसरे चरण की परीक्षा - शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा में शामिल किया जायेगा. अंतिम चयन सूची फिजिकल परीक्षा के तीनों चरणों में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर की जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI