NHAI Internship 2022 : सिविल इंजीनियरिंग के ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के छात्रों के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में इंटर्नशिप करने का मौका है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए छह महीनें का इटर्नशिप ऑफर किया जा रहा है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के इंटर्नशिप पोर्टल internship.aicte-india.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 है.
जानें शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य तकनीकी उच्च शिक्षा संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (बैचलर्स) या परास्नातक (मास्टर्स) के छात्र-छात्राएं इस इटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्नातक स्तर के छात्रों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह और परास्नातक कर रहे छात्रों को 15 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा.
एनएचएआइ इंटर्नशिप के बारे में
NHAI इंटर्नशिप के दौरान छात्र अपने संबंधित डोमेन में राजमार्ग और परिवहन क्षेत्र में नवीनतम रुझानों से परिचित हो सकेंगे. इससे उद्योगों को भी बेहतर मैनपॉवर आगे चलकर मिल सकेगी. इंटर्न को भारत सरकार की सरकारी कामकाज और विकास नीतियों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा. बता दें कि वर्ष 2017 से इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए इंटर्नशिप अनिवार्य कर दी गई है. इसके बाद से 50 हजार से अधिक कंपनियों ने इंटर्नशिप देने के लिए एआइसीटीई के साथ समझौता किया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI