HP Police Recruitment 2021: पुलिस महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश ने पुलिस विभाग में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस की आधिकारिक साइट citizenportal.hppolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आवेदन और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी और पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021 है.
कुल 1334 पदों पर होनी है भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए राज्य पुलिस विभाग में 1334 कांस्टेबल पदों पर भर्ती की जानी है. 1334 पदों में से 1243 वैकेंसी कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के लिए हैं, जबकि 91 पद कांस्टेबल ड्राइवर (पुरुष) के लिए हैं.
सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन कई चरणो के बाद किया जाएगा. इनमें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, लिखित परीक्षा, स्क्रूटनी ऑफ डॉक्यूमेंट्स और अवार्ड ऑफ मार्क्स फॉर सर्टिफिकेट्स, मेडिकल टेस्ट, कैरेक्टर और एंटीसिडेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगिरी, गोरखा और होमगार्ड (सामान्य / गोरखा) से संबंधित उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग फीस और कोविड -19 प्रोटोकॉल कार्यान्वयन शुल्क सहित कुल शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा.अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / बीपीएल / ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी और महिला और होमगार्ड (ओबीसी / एससी / एसटी) से संबंधित उम्मीदवारों को कुल शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा.
नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर रेग्यूलर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
TNEA Rank List 2021: तमिलनाडु EA रैंक लिस्ट 2021 जारी, यहां चेक करें काउंसलिंग शेड्यूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI