OPSC AAO Recruitment 2022: सहायक कृषि अधिकारी पदों पर निकली है वैकेंसी, कल से आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल्स
OPSC AAO Recruitment 2022: इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सहायक कृषि अधिकारी के कुल 261 रिक्तियों को भरा जाएगा,यहां देखें पूरी डिटेल्स..
![OPSC AAO Recruitment 2022: सहायक कृषि अधिकारी पदों पर निकली है वैकेंसी, कल से आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल्स OPSC AAO Recruitment 2022 Odisha Public Service Commission has invited applications for the Assistant Agriculture Officer posts OPSC AAO Recruitment 2022: सहायक कृषि अधिकारी पदों पर निकली है वैकेंसी, कल से आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/7fd670d89389719cefe7a84e686d1b85_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
OPSC AAO Recruitment 2022: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) द्वारा सहायक कृषि अधिकारी के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 29 जुलाई 2022 यानी कल से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2022 है. इन पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 261 पदों पर भर्ती की जाएगी.
ये है महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख - 29 जुलाई 2022.
आवेदन की अंतिम तारीख - 29 अगस्त 2022.
जानें शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर में डिग्री होनी चाहिए. आधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से 38 वर्ष से मध्य होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
ऐसे होगा चयन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
इस प्रकार करें आवेदन
चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट opsc.gov.in पर जाएं.
चरण 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें.
चरण 3: इसके बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
चरण 4: अब उम्मीदवार मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
चरण 5: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.
चरण 6: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.
Coal India Jobs 2022: कोल इंडिया लिमिटेड में निकली बम्पर पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
CSIR IITR Bharti 2022: जूनियर स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन तक करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)