OPSC ASO Recruitment 2022: ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने गृह विभाग के तहत ओडिशा सचिवालय सेवा के ग्रुप-बी में सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) के 796 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.  इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.  

ओडिशा पब्लिक कमिशन 20 जनवरी 2022 से समूह बी के तहत  असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रहा है.  इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 19 फरवरी 2022 है. ओडिशा पब्लिक कमिशन ने 796 पदों पर ये भर्तियां निकाली हैं. असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद के उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य हैं। ये भर्तियां ओडिशा सचिवालय के गृह विभाग के तहत की जा रही हैं.

गृह विभाग ने श्रेणी-वार रिक्तियां आवंटित की हैं. जिसमें अनारक्षित श्रेणी के लिए 447 पद, अनुसूचित जाति के लिए 109, अनुसूचित जनजाति के लिए 178 और सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ा वर्ग (एसईबीसी) के लिए 62 पद हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, खिलाड़ियों, पूर्व सैनिकों और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए आरक्षण को उनकी संबंधित श्रेणियों में समायोजित किया जाएगा.


BRO Recruitment 2022: बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन में 300 पदों पर निकली भर्तियां, सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही करें आवेदन


इस प्रकार करें आवेदन
• आधिकारिक वेबसाइट https://www.opsc.gov.in/ पर जाएं.
• वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को पढ़ें.
• सटीक जानकारी भरें और फॉर्म जमा करने से पहले जांच लें.
• नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ, हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रति और स्कैन किए गए बाएं हाथ के अंगूठे का निशान (LTI) अपलोड करें.
• स्कैन की गई छवियां स्पष्ट और पहचान योग्य होनी चाहिए.
• फॉर्म जमा करने के बाद, एक स्थायी लोक सेवा खाता संख्या (PPSAN) जारी की जाएगी.
• उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को प्रिंट करना होगा और 'ओपीएससी को जमा करने की घोषणा' और अन्य दस्तावेजों के तहत हस्ताक्षर करने होंगे.


​BOI Security Officer Vacancy 2021: बिना परीक्षा बैंक में पाएं नौकरी, ग्रेजुएशन पास जल्द करें आवेदन, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स​​


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI