ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट सर्जन) भर्ती परीक्षा 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. प्रमाण पत्रों का सत्यापन 6 मई, 2021 से ओडिशा लोक सेवा आयोग, 19, डॉ। पीके परिजा रोड, कटक -753001 के कार्यालय में शुरू किया जाएगा.
1491 उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट किए जाएंगे वेरिफाई
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, 28 अप्रैल 2021 को आयोजित CBRT में उपस्थित होने वाले कुल 1491 उम्मीदवारों को डॉक्यूमेट वेरिफिकेशन राउंड के लिए उपस्थित होना होगा."उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी के साथ सभी प्रमाण पत्रों / डॉक्यूमेंट्स की ट्रू कॉपी व विधिवत भरे हुए सत्यापन फॉर्म के साथ के साथ आना अनिवार्य है.”
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि और समय
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 6 से 25 मई, 2021 तक तीन शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा –
पहली पाली- 10.30 AM से 12.00 PM
दूसरी पाली-12.30 PM से 2.00 PM
तीसरी पाली- 3.00 PM से 4.30 PM
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल डाउनलोड करने के स्टेप्स
1-आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं.
2-होमपेज पर, मूल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए दिए नोटिस को लेकर "View PDF" पर क्लिक करें- मेडिकल ऑफिसर पद के लिए भर्ती (असिस्टेंट सर्जन).
3-सिस्टम में शेड्यूल डाउनलोड हो जाएगा
4-भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.
बता दें कि OPSC MO कंप्यूटर आधारित परीक्षा 28 अप्रैल को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित की गई थी. कुल 1,904 उम्मीदवारों को मेडिकल ऑफिसर परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. ओपीएससी ने मेडिकल ऑफिसर (सहायक सर्जन) की कुल 2,452 रिक्तियों को नोटिफाइड किया है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI