OPSC Medical Officer Recruitment: ओडिशा में मेडिकल ऑफिसर की निकली बंपर वैकेंसी, करें ऑनलाइन अप्लाई
OPSC Medical Officer Surgeon Recruitment 2021: ओडिशा में मेडिकल ऑफिसर {असिस्टेंट सर्जन} भर्ती के लिए ओपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर बंपर वैकेंसी निकाली है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2021 तक है.
OPSC Medical officer Asst Surgeon Recruitment 2021: ओडिशा लोक सेवा आयोग {OPSC} ने ओपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 मार्च 2021 है. जो कैंडिडेट्स ओडिशा में मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने फॉर्म सबमिट कर सकते हैं. ओपीएससी मेडिकल ऑफिसर {असिस्टेंट सर्जन} भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 2452 मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जायेगी.
कुल सिक्तियों की संख्या – 2452 पद
पदों का विवरण
मेडिकल ऑफिसर {असिस्टेंट सर्जन}
- अनारक्षित {UR}: 633 पद
- SEBC: 124 पद
- एससी {SC}: 653 पद
- एसटी {ST} : 1042 पद
महत्वपूर्ण तारीखें:
- रजिस्ट्रेशन और फी पेमेंट करने की प्रारंभिक तारीख: 26 फरवरी 2021
- रजिस्ट्रेशन और फी पेमेंट करने की आखिरी तारीख: 25 मार्च 2021
- ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की तारीख : 26 फरवरी से 6 अप्रैल 2021 तक
इस शैक्षिक योग्यता वाले कर सकते हैं अप्लाई : ओडिशा में मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को भारत के मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या चिकित्सा संस्थान से MBBS की डिग्री पास होनी चाहिए और ओडिशा मेडिकल रजिस्ट्रेशन एक्ट 1961 के तहत वैलिड सर्टीफिकेट होनी चाहिए.
आयु सीमा {1 जनवरी 2021 को}: कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 32 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को राज्य सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जायेगी.
आवेदन शुल्क: ओडिशा के एससी, एसटी और विकलांग कैंडिडेट्स को छोड़कर अन्य सभी के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपये निर्धारित किया गया है.
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और करियर अंकन के आधार पर किया जाएगा.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI