ओडिशा लोक सेवा आयोग ने वेटेरिनरी असिस्टेंट सर्जन (वीएएस) के कुल 351 पदों पर भर्ती आमंत्रित की गई है. ये भर्तियां राज्य सरकार के फिशरीज एंड एनिमल रिसोर्स डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में की जानी हैं. बता दें कि इन पदों पर वैकेंसी स्थायी और अस्थाई की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू है. आवेदन करने के अंतिम तिथि 30 मार्च 2022 तक रात 11.59 बजे तक कर सकते हैं. 


बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जून से 16 जुलाई 2021 से शुरू है, जिसे आयोग ने एक बार फिर से शुरू किया है. बता दें कि वेटेरिनरी असिस्टेंट सर्जन (वीएएस) के कुल 351 पदों में से 96 पद अनारक्षित हैं, जबकि शेष पद राज्य के एसईबीसी, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.


शैक्षणिक योग्यता 
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एनिमल हस्बैंड्री एण्ड वेटेरिनरी साइंस में स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता हो. इसके साथ ही ओड़ीशा पशु चिकित्सा व्यवसायी अधिनियम, 1970 के तहत पंजीकृत होना चाहिए.


आयु सीमा 
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2021 तक 21 साल से अधिक और 32 साल से कम होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क 
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी (जिनकी स्थायी विकलांगता 40% या अधिक है) श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क से छूट दी गई है.


चयन प्रक्रिया 
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले  योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और वाइवा वॉयस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


​IAS Officer बनने के लिए इस प्रकार करें तैयारी, जरूर मिलेगी सफलता


​GATE 2022 Result: आज जारी होंगे गेट 2022 परीक्षा के नतीजे, इस प्रकार कर सकेंगे चेक


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI