OPSC Odisha Civil Service Prelims Exam date announced: ओड़िशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने ओड़िशा सिविल सर्विस प्री परीक्षा 2019 की तिथि घोषित कर दी है. यह परीक्षा 15 मार्च को आयोजित की जाने की संभावना है.  इसकी घोषणा आयोग ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से 3 फरवरी 2020 को की.


“सभी सम्बंधित को सूचित किया जाता है कि आयोग ने ओडिशा सिविल सर्विसेज प्रारंभिक (लिखित) परीक्षा  2019, विज्ञापन संख्या 11/ 2019 – 20 को 15 मार्च 2020 (संभावित) को आयोजित करने का निर्णय लिया है.  इस परीक्षा से सम्बंधित विस्तृत सूचना बाद में प्रकाशित की जायेगी. समस्त अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि इससे संबंधित सभी प्रकार की अग्रिम सूचनाओं के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहें.”


विदित हो कि ओडिशा लोक सेवा आयोग ने ओड़िशा सिविल सर्विस एग्जामिनेशन 2019 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए नवंबर में एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर पात्र और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया था. आवेदन करने की प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू हुई थी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2019 और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2019 थी.


इसके लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन अप्लाई किये थे. आवेदन करने के बाद से ही अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करने के साथ ही परीक्षा तिथि की घोषणा का भी इन्तजार रहे थे. परीक्षा तिथि की घोषणा उन अभ्यर्थियों के लिए जिन्होंने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, अत्यंत खुशी की बात है.


बताते चलें कि ओडिशा सिविल सर्विसेज परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा, दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा और तीसरे तथा अंतिम चरण में साक्षात्कार होता है. अभी यह प्रथम चरण अर्थात प्रारंभिक परीक्षा है. यद्यपि इस परीक्षा का अंक फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार करने जोड़ा नहीं जाता है. तथापि मुख्य परीक्षा में उन्हीं उम्मीदवारों को शामिल किया जाता है जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाई की है. इस लिए यह परीक्षा अपने अत्यंत महत्वपूर्ण है.


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI