ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने आगामी असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (Civil) मुख्य परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स OPSC की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.


OPSC द्वारा 24 अगस्त को कंप्यूटर बेस्ड मोड में AEE सिविल मेन परीक्षा 2020 आयोजित की जाएगी. पिछले साल नवंबर में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा को पास करने वाले 2742 उम्मीदवार  AEE सिविल मेन परीक्षा में शामिल होंगे.


OPSC AEE सिविल मेन परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें



  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं.

  2. AEE सिविल के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

  3. लॉगिन करने के लिए रजिस्टर्ज यूजर नाम / मोबाइल नंबर / ईमेल और पासवर्ड / ओटीपी दर्ज करें

  4. OPSC AEE सिविल मेन परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  5. अपना हॉल टिकट डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.


 AEE (सिविल) के 210 पदों पर होनी है भर्ती


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए OPSC  राज्य पंचायती राज और पेयजल विभाग के अंडर असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर  सहायक कार्यकारी (सिविल) के 210 खाली पदों पर भर्ती करेगा.


OPSC AEE सिविल मेन परीक्षा 2020 एग्जाम पैटर्न


मुख्य लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे – जनरल स्टडी और सिविल इंजीनियरिंग के लिए विशेष पेपर. ये पेपर 300 अंकों के होंगे और प्रत्येक के लिए ढाई घंटे की अवधि होगी. मेन क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को  वाइवा वॉयस टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा.


ये भी पढ़ें


India Post GDS Recruitment 2021: WB सर्कल में GDS के 2357 पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका, फौरन करें अप्लाई


AP EAMCET 2021: इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए AP EAMCET 2021 परीक्षा आज से शुरू, यहां जानें एग्जाम डे की गाइडलाइन्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI