OPSC Recruitment 2021: ओडिशा में 500 से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर की निकली रिक्तियां, ओडिशा लोक सेवा आयोग से करें आवेदन
OPSC Assistant Professor Recruitment 2021: ओडिशा लोक सेवा आयोग {Odisha Public Service Commission} ने असिस्टेंट प्रोफ़ेसर {Assistant Professor} की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Odisha Public Service Commission Assistant Professor Recruitment 2021 Notification: ओडिशा लोक सेवा आयोग {Odisha Public Service Commission} ने राज्य के शासकीय विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करते हुए नोटिफिकेशन जारी किये हैं.
यह नोटिफिकेशन (08/2020-2021) आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर 9 फरवरी 2021 को जारी किया गया. ओपीएससी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर भर्ती नोटिफिकेशन 2021 के अनुसार राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों में विभिन्न विषयों के 504 सहायक प्रोफेसर की भर्ती की जानी है.
पात्र और इच्छुक कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, opsc.gov.in पर उलब्ध ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे. ओडिशा सहायक प्रोफ़ेसर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी 2021 से शुरू हो गई है. कैंडिडेट्स 14 मार्च 2021 तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं. इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक इनएक्टिव कर दिया जाएगा.
कुल रिक्तियां – 504 पद
विषयवार वैकेंसी
- एंथ्रोपोलॉजी – 9 पद
- बॉयो-टेक्नोलॉजी – 2 पद
- बंगाली – 1 पद
- बॉटनी – 29 पद
- बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन – 13 पद
- केमिस्ट्री – 27 पद
- कॉमर्स – 30 पद
- कंप्यूटर साइंस एवं अप्लीकेशन – 14 पद
- इकनॉमिक्स – 24 पद
- एजुकेशन – 17 पद
- अंग्रेजी – 25 पद
- जेंडर स्टडीज – 1 पद
- भूगोल – 16 पद
- जियोलॉजी – 13 पद
- इतिहास – 25 पद
- हिंदी – 12 पद
- होम साइंस – 8 पद
- इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड (फाउंडेशन कोर्स) – 1 पद
- इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड (हिस्ट्री/इंग्लिश) – 1 पद
- इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड (पेडागॉजी ऑफ फिजिकल साइंस / मैथ) – 1 पद
- जर्नलिज्म एवं मास कम्यूनिकेशन – 6 पद
- मास कम्यूनिकेशन एवं मीडिया टेक्नोलॉजी – 1 पद
- लॉ – 17 पद
- लाइब्रेरी एवं इंफॉर्मेशन साइंस – 3 पद
- लाइफ साइंस (बॉटनी) – 1 पद
- लाइफ साइंस (जूलॉजी) – 1 पद
- लिंग्विस्टिक – 2 पद
- मरीन साइंस (मरीन बॉयोलॉजी) – 1 पद
- मैटेरियल साइंस – 1 पद
- मैथमेटिक्स – 24 पद
- संगीत – 1 पद
- उड़िया – 17 पद
- मरीन साइंस (ओशियानोग्राफी) – 2 पद
- पीएमआईआर/आईआरपीएम – 1 पद
- पॉलिटिकल साइंस – 15 पद
- फिलॉसोफी – 9 पद
- फिजिक्स – 27 पद
- लोक प्रशासन – 1 पद
- मनोविज्ञान – 10 पद
- संस्कृत – 11 पद
- संतली – 2 पद
- सांख्यिकी – 14 पद
- सोशल वर्क – 3 पद
- समाजशास्त्र – 15 पद
- ट्रवेल टूरिज्म – 1 पद
- वाइल्डलाइफ एण्ड बॉयोडायवर्सिटी कंजर्वेशन – 3 पद
- उर्दू – 1 पद
- जूलॉजी – 33 पद
- साहित्य – 1 पद
- सर्वदर्शन – 1 पद
- अद्वैत वेदांत – 2 पद
- वेद – 1 पद
- व्याकरण – 2 पद
- न्याय – 1 पद
- धर्मशास्त्र – 2 पद
- ज्योतिनिर्वाण – 2 पद
शैक्षिक योग्यता: सहायक प्रोफ़ेसर के पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को संबंधित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट्स को रिलेटेड सब्जेक्ट में यूजीसी नेट {UGC NET} या ओडिशा राज्य एसईटी {STET} परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. जो कैंडिडेट्स हालांकि, 11 जुलाई 2009 से पहले पीएचडी कर चुके और इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें नेट/एसईटी की अनिवार्यता से छूट प्रदान की गई है. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.
आयु सीमा: कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 1 जनवरी 2021 को कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए. अधिकतम आयु तय नहीं है.
आवेदन ऐसे करें
कैंडिडेट्स ओडिशा लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई की आखिरी तारीख 15 मार्च है.
Official Notification - Direct Link
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI