इस राज्य में मेडिकल ऑफिसर के बंपर पद पर निकली भर्ती, 27 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन
OPSC MO Bharti 2022: एमबीबीएस की डिग्री है तो इस भर्ती के लिए करें अप्लाई. 27 दिसंबर से एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू होगा और आवेदन करने की लास्ट डेट है 27 जनवरी 2023.
OPSC Medical Officer Recruitment 2022: ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ने मेडिकल ऑफिसर के पद पर बंपर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. ओपीएससी एमओ पद पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू होगा 27 दिसंबर 2022 से और अप्लाई करने की लास्ट डेट है 27 जनवरी 2023. ये भर्तियां मेडिकल ऑफिसर ग्रुप ए (जूनियर ब्रांच) के लिए हैं.
नहीं देना कोई शुल्क
इन भर्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है यानी एप्लीकेशन फीस जीरो है. डिटेल जानने के लिए ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
वैकेंसी विवरण
ओडिशा लोक सेवा आयोग की इन रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 3481 पद भरे जाएंगे. इनमें से 1000 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं. 224 पद एसईबीसी के लिए, 852 पद एससी कैटेगरी के लिए और 1404 पद एसटी कैटेगरी के लिए हैं.
क्या है एज लिमिट
इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 से 38 साल के बीच होनी चाहिए. जहां तक शैक्षिक योग्यता की बात है तो इन पद के लिए मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. वे कैंडिडेट्स जो सेलेक्ट हो जाएंगे उन्हें महीने के 56,100 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे इसके लिए opsc.gov.in पर जाएं.
ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी opsc.gov.in पर.
- अब Apply Online नाम की टैब पर क्लिक करें.
- अब रजिस्टर करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- अगले स्टेप में रजिस्ट्रेशन करें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- अंत में फॉर्म सबमिट कर दें और एक प्रिंट निकालना न भूलें. ये भविष्य में काम आ सकता है.
यह भी पढ़ें: टाटा मेमोरियल सेंटर में निकली बंपर भर्तियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI