ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट सर्जन) भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है.जिन उम्मीदवारों ने OPSC मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा दी थी, वे अपने परिणाम की जांच करने के लिए और रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.inपर जा सकते हैं.
ओपीएससी मेडिकल अधिकारी के कुल 786 रिक्त पदों पर होनी है भर्ती
रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए ओपीएससी मेडिकल अधिकारी के कुल 786 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. मेडिकल ऑफिसर के पदे के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन संयुक्त रूप से करियर मूल्यांकन और चिकित्सा अधिकारी (असिस्टेंट सर्जन) की पोस्ट पर भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड भर्ती परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर किया गया है.
वेबसाइट पर प्रोविजनल लिस्ट अपलोड की गई है
ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रोविजनल लिस्ट अपलोड की गई है जिसे 10वीं, 12वीं व एमबीबीएस परीक्षा में कैंडिडेट्स के परिणाम के आधार पर तैयार किया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए ओडिशा लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर कैंडिडेट्स को चेक करने की सलाह दी जाती है.
कैसे करें रिजल्ट डाउनलोड
1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं.
2-होम पेज पर व्हाट्स न्यू सेक्शन में चले जाएं.
3-इसके बाद ‘Recommendation Notice-Recruitment to the Post of Medical Officer (Asst.Surgeon)’ पर क्लिक करें.
4-OPSC प्रोविजनल रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.
5- इसके बाद अपने रिजल्ट को डाउनलोज करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें.
ये भी पढ़ें
KCET 2021: कोविड-19 के चलते कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 टला, जानें क्या है परीक्षा की नई डेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI