OPTCL Apprentice Recruitment 2022: ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड ने नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में ट्रेड अप्रेंटिस के 280 रिक्त पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. जिनके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक आ चुकी है. इन पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 18 दिसम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.


ये अभियान कुल 280 पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. भर्ती अभियान के जरिए  इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में 240 पद और इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड में 40 पद को भरा जाएगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई पास होना चाहिए.


उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से कम होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


कितना मिलेगा स्टाइपेंड
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 8,000 से 9,000 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा.


कैसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा.


ऐसे करें अप्लाई
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट optcl.co.in के जरिए ऑनलाइन मोड में 18 दिसंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं.


इस भर्ती के लिए कर सकेंगे अप्लाई-
ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ने मेडिकल ऑफिसर के 3481 पद भर्ती करने का फैसला लिया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2022 से शुरू हो जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 27 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. जिसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाना होगा. इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 38 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.


यह भी पढ़े-


​​चार वर्षीय कोर्स के फायदे ज्यादा नुकसान कम, यह कोर्स छात्रों को देगा बेहतर भविष्य


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI