(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ordnance Factory Recruitment 2023: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में निकली 76 पद पर वैकेंसी, डिप्लोमा धारक भी कर सकते हैं अप्लाई
Ordnance Factory Vacancy 2023: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चंदा में 76 पद पर वैकेंसी निकली है. ये भर्तियां अपरेंटिस के आधार पर निकाली गई हैं.
Ordnance Factory Apprentice Recruitment 2023: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चंदा ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार संस्थान में अप्रेंटिस के पद पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक साइट munitionsindia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल 2023 तय की गई है.
यह भर्ती अभियान 76 पद पर भर्ती के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस भर्ती अभियान के जरिए ग्रेजुएट अपरेंटिस (सामान्य स्ट्रीम) के 40 पद, टेक्नीशियन अपरेंटिस (डिप्लोमा धारक) के 30 पद और ग्रेजुएट अपरेंटिस (ग्रेजुएट इंजीनियर) के 6 पद पर भर्ती की जाएगी.
शैक्षिक योग्यता
जो उम्मीदवार इन पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री या अंतिम वर्ष में होना चाहिए. टेक्नीशियन पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा राज्य के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ तकनीकी शिक्षा बोर्ड से होना चाहिए.
उम्र सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 14 वर्ष तय की गई है.
स्टाइपेंड
ग्रेजुएट अपरेंटिस पद पर चयनित उम्मीदवारों को स्टाइपेंड 9000 रुपये प्रति माह और टेकनीशियन अपरेंटिस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 8000 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन डिग्री/डिप्लोमा के अंतिम वर्ष की परीक्षा में प्राप्त अंकों की योग्यता के आधार पर किया जाएगा. अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार म्यूनिशन इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
इस भर्ती के लिए करें अप्लाई
संघ लोक सेवा आयोग ने कई पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsconline.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की शुरुआत 8 अप्रैल 2023 से हो जाएगी. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए 27 अप्रैल 2023 तक अप्लाई कर पाएंगे. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 146 पद भरे जाएंगे.
यह भी पढ़ें- JEE Mains Admit Card 2023: 10 अप्रैल को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां है डायरेक्ट लिंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI